सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के राप्रावि बिंतुका में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार पाण्डेय को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं नए शिक्षक सहोदर सिंह का स्वागत किया। बताया गया कि आशीष कुमार पाण्डेय का स्थानांतरण उनके गृह जिला लोहरदगा में हो गया है। उनके स्थान पर सहोदर सिंह ने विद्यालय में योगदान किया है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने आशीष पांडेय को शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर विदा किया। अभिभावकों एवं ग्रामीणों उनके कार्यकाल की सराहना की। मौके पर शिक्षक रामकिशोर सिंह आदि उस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...