सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददाता। पिसावां विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय तबिंदानगर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। मुख्य अतिथि बीईओ अवनीश कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रधान अरविंद यादव रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्रों में प्रथम गौरव सिंह, द्वितीय शांति देवी व तृतीय स्थान सत्यम सिंह को प्राप्त हुआ। छात्र-छात्राओं में अंजली, कामिनी, सूफियान, आल्पी, अंजू और आशीष को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह, पिंकू वर्मा, शमीम जहां, गीता, उमारानी और प्राची सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...