कौशाम्बी, फरवरी 18 -- सरायअकिल क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान इंटर कॉलेज में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नृत्य-संगीत सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने खूब तालियां बटोरीं। समारोह की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक हाजी मोहम्मद इकबाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन व्यक्ति की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है। यही वह समय है, जब व्यक्ति लगन से पढ़ाई करके चाहे तो किसी काबिल बन जाए और चाहे तो अशिक्षित रहकर जीवन बर्बाद कर ले। कहा कि आधुनिकता के इस दौर में पढ़ाई का खर्च काफी महंगा है। माता-पिता खुद का पेट काटकर बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। ऐसे में बच्चों की जिम्मेदारी है कि वह पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई कर भविष्य संवारें। इस बीच छात्र-छ...