बेगुसराय, जुलाई 21 -- बीहट, निज संवाददाता। रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट तथा स्वामी सहजानंद सरस्वती महिला महाविद्यालय बीहट के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर वित्तरहित शिक्षा नीति का विरोध जताया। प्राचार्य द्वय डा. राजन कुमार तथा प्रो. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति सरकार सौतेलापन का रवैया अपना रही है। विगत आठ वर्षो से अनुदान राशि भुगतान नहीं होने से भूखमरी की स्थि्ति है। मौके पर प्रो. हरेनारायण सिंह, प्रो. शशि सिंह, प्रो. हेमंत शर्मा, प्रो. राजीव नंदन मिश्र, प्रो. अर्जून शर्मा, प्रो. विद्यासागर सिंह, प्रधान सहायक उपेन्द्र मिश्र, विनोद कुमार सिंह, उमेश साह, रितु कुमारी, विष्णुदेव प्रसाद, लक्ष्मी यादव, प्रो. अमरेन्द्र कुमार, वंदना कुमारी, शोभा कुमारी सम...