पलामू, जुलाई 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में वित्तीय अनिमितताओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस क्रम में जीएसटी चोरी, पीएचडी प्रवेश और परिणाम में गड़बड़ी, शैक्षणिक व्यवस्था में आती जा रही गिरावट को दूर करने के लिए मांग पत्र सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार वित्त मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने पलामू के संयुक्त कर आयुक्त अरूण एक्का को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। अरूण एक्का ने कहा कि वित्त मंत्री के आदेश का पालन करते हुए एनपीयू प्रशासन और संबंधित फर्म दोनों को नोटिस किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, जिलाध्यक...