नोएडा, सितम्बर 23 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को बैकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सिडबी, एलआईसी ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ोदा के सहयोग से बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र के उद्यमियों, नीति निर्माताओं, अकादमिकों और छात्रों को एक मंच पर लाना था। इस सम्मेलन का शुभारंभ भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी दास, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान सहित कई अन्य ने किया। इस अवसर पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...