सीतापुर, जुलाई 31 -- ‎सीतापुर। मिश्रिख ब्लॉक की ग्राम पंचायत फूलपुर झरिया में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरबीआई के अधिकारी समसुद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एलडीएम मनोज कुमार इंडियन बैंक, मिश्रिख शाखा के प्रबंधक आशीष कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से आए अधिकारीगण तथा क्रिसल फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 100 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना एवं बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल भुगतान, साइबर सुरक्षा तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...