गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के तहत एफएलसीआरपी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्यदेव रंजन व संस्था के निदेशक डॉक्टर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्यदेव ने कहा कि प्रशिक्षण में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के प्रति जानकारी दी जाएगी। जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित महिलाएं मास्टर ट्रेनर बनकर अपनी ग्राम पंचायत व गांव में जाकर महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और धन के सदुपयोग के बारे में जागरूक करने का काम करेंगी। संस्था के निदेशक डॉ संजय कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्हें सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को प्...