फतेहपुर, नवम्बर 8 -- जोनिहा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अजमतपुर की ओर से राजकीय हाईस्कूल अजमतपुर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। वर्तमान डिजिटल युग में बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी और स्कैम से बचाव के उपाय बताए। वहीं सतर्कता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व उप क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका रश्मि गुप्ता, शाखा प्रबंधक विकास द्विवेदी, सहायक प्रबंधक नरेंद्र कुमार, मुख्य खजांची प्रदीप कुमार, रघुनंदन प्रसाद, अनिल बाजपेई तथा दया शंकर यादव सहित बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...