हाजीपुर, अगस्त 8 -- लालगंज, संवाद सूत्र केनरा बैंक की शाखा लालगंज द्वारा घटारो में वित्तीय समावेशन पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केनरा बैंक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नए जनधन खाता खोलने एवं पुराने जनधन खातों का केवाईसी करने के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में घटारो पंचायत के ग्रामीण, केनरा बैंक के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, मंडल प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर लालगंज शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार, विवेक चंद्र आदि उपस्थित थे। लालगंज - 02 - गुरुवार को केनरा बैंक के वित्तीय समावेशन शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते प्रबंधक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...