गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड में संचालित विभिन्न बैंकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में उनकी जिम्मेदारी और सक्रिय भूमिका के प्रति जागरूक करना था। बैठक में वित्तीय समावेशन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। जिसमें विशेष रूप से नए स्वयं सहायता समूहों के खाता खोलने,उन्हें लोन सुविधा उपलब्ध कराने और बैंकिंग गतिविधियों को सरल एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। बीडीओ ने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि ग्रामीण स्तर पर वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंकों को समन्वय के साथ काम करना होगा, ताकि लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। मौके पर प्रखंड में कार्यरत सभी बैंकों के शाखा प्रबं...