बदायूं, अगस्त 27 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पूरे भारत वर्ष में वित्तीय समावेशन योजना के लिए संतृप्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में मंगलवार तक 672 ग्राम पंचायतों मे संतृप्तीकरण अभियान के तहत कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 10 हजार 772, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 2422, अटल पेंशन योजना में 2232, प्रधानमंत्री जनधन योजना में 97 हजार 778, पुनः केवाईसी में 1981,नामांकन में 877 लोगों को लाभ दिया गया है और आगे भी 30 सितंबर तक बचे हुए ग्राम पंचायत पर कैंप लगाया जा रहा है। एलडीएम डॉ. रिकेश रंजन ने बताया कि जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर बैंको एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में (दिनांकवार रोस्टर बनाकर) कैंप लगाकर लोगों को वि...