मऊ, मई 15 -- घोसी। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने बुधवार को घोसी तहसील पहुंचकर नवागत एसडीएम आनंद कन्नौजिया को नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा। आदर्श नगर पंचायत घोसी में वित्तीय भ्रष्टाचार एवं सभासदों के अधिकार हनन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पत्रक के माध्यम से बताया कि सभासदों के प्रस्तावों को नजर अंदाज करके मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का प्राक्कलन मांगने पर नहीं दिया जा रहा है। बगैर सभासदों के जानकारी के ही कार्रवाई रजिस्टर पर कार्य लिखना नियमावली का अवहेलना की जा रही है। बोर्ड की दो बैठकों में बगैर सभसदों के हस्ताक्षर के ही फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यों के प्रस्ताव लिखा जा रहा है। नगर पंचायत के उपयोग आने वाले सामग्री की फर्जी आपूर्ति दिखाकर ...