चम्पावत, दिसम्बर 24 -- चम्पावत। सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला हुई। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रमेश चंद्र पाठक ने वीसी के जरिए कार्यशाला में हिस्सा लिया। कहा कि वित्तीय प्रबंधन सुशासन का आधार है। मुख्य अतिथि ने कहा कि पंचेश्वर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाएं हैं। उन्होंने चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत बताई। कार्यशाला में मत्स्य, उद्यान, कृषि, पशुपालन, डेयरी, उद्योग, पर्यटन, सड़क और शिक्षा पर चर्चा की। डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों को नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...