झांसी, दिसम्बर 12 -- शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, के सभाकक्ष में रेल कर्मचारियों के लिए वित्तीय प्रबंधन विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा द्वारा की गई। यह सेमिनार दो सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र: विशेष रूप से महिला कर्मचारियों के लिए और द्वितीय सत्र: सभी कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम में डॉ. निहाल चंद्र शिवहरे, द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने प्रतिभागियों को निवेश के सुरक्षित विकल्प, भविष्य निधि योजनाएँ, आय प्रबंधन, कर-योजना, बीमा कवरेज, दीर्घकालिक निवेश तथा सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के उपयोगी उपायों के बारे में मार्गदर्शन दिया। दोनों ...