गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राप्ती नगर पोस्ट आफिस के पार्सल कार्यालय में तैनात डाक सहायक को वित्तीय अनियमितता के आरोप में एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। कर्मचारी पर सरकारी धन को प्रधान डाकघर के कोषागार में जमा नहीं कराने आरोप है। शिकायत मिली थी कि राप्ती नगर के आरोग्य मंदिर पोस्ट आफिस में तैनात हरिकेश ने पार्सल कार्यालय में जमा होने वाले धन में गड़बड़ी की है। लगभग एक माह से विभिन्न मदों की रकम को सरकारी खजाने में नहीं जमा करा रहे थे। इसकी शिकायत पोस्टमास्टर ने अधिकारियों से की। इसके बाद एसएसपी ने प्रकरण की जांच का निर्देश दिया। इस संबंध में एसएसपी वी कृष्णा ने बताया कि जांच के आधार पर कर्मचारी को निलंबित किया गया है। प्रकरण की विभागीय जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...