प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। वित्तीय अनियमितता में लिप्त पाए जाने पर जलकल के वसूलीकर्ता को सौरभ निषाद को निलंबित किया गया है। सौरभ मूल रूप से खलासी के पद पर कार्यरत है, लेकिन जलकल प्रबंधन उससे नगर निगम स्मार्ट सिटी के कार्यालय स्थित वसूली काउंटर पर तैनात किया था। जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने सौरभ को निलंबित कर जोन पांच के अधिशासी अभियंता के साथ अटैच किया गया है। जोन एक के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार खलासी के वित्तीय घोटाले की जांच करेंगे। यह भी चर्चा है कि खलासी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की नगर निगम के मुख्य नगर लेखा परीक्षक जांच कर रहे हैं। ऐसे में अधिशासी अभियंता से जांच कराने पर सवाल खड़ा हो रहा है। निलंबन को लेकर जलकल प्रबंधन अधिकृत तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...