मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीवछ कॉलेज में प्राचार्य, बर्सर और प्रधान सहायक के द्वारा बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता बरते जाने की शिकायत को राज्य के संयुक्त सचिव ने गंभीरता से लिया है। मामले में संयुक्त सचिव रामा शंकर ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य रामनरेश पंडित रमन, बर्सर राजेश कुमार और प्रधान सहायक अरविंद कुमार पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए निगरानी विभाग से शिकायत की गई थी। आरोप लगाया गया कि कॉलेज को प्राप्त नामांकन व परीक्षा शुल्क का बाबंदरबाट कर लिया गया। इसके आलोक में जांच के निर्देश दिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...