सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विन्ध्याचल ने सीएसआर के तहत विश्व दिव्यांगजन दिवस पर सहायक उपकरणों का वितरण किया। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख विन्ध्याचल ,ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण),एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) एवं देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएं) ने तीन ट्रायसाइकल, दो हियरिंग एड एवं एक कृत्रिम अंग लाभार्थियों को प्रदान किए। इस दौरान मृणालिनी, अपरमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन), कुंदन किशोर,उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन), महताब आलम, उप महाप्रबंधक(सीएसआर एंड आर एंड आर), नीरज कुमार झा, वरिष्ठ सहायक अधिकारी (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।

हिंदी...