सोनभद्र, फरवरी 22 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का विरोध कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दावा किया है कि बिजली निगमों के काम में लगातार सुधार हो रहा है। महाकुंभ में बिजली कर्मियों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर 24 घंटे लगातार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है । इसके बावजूद बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तेज गति से बढ़ाई जा रही है। इससे बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई विद्युत वितरण कंपनियों की रेटिंग रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में लगातार सुधार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में आरडीएसएस स्कीम के अंतर्गत विद्युत वितरण निगमों का नेटवर्क सुधारने के लिए हजारों करोड़ो...