आगरा, मई 22 -- पैकेज्ड फूड कंपनी अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को ताजनगरी फेज 2 स्थित एक होटल में वितरक सम्मेलन का आयोजन किया। उड़ान: संकल्प सबकी प्रगति थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में मजबूत साझेदारियों, साझा उपलब्धियों और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दूरगामी विकास लक्ष्यों का उत्सव मनाया गया। उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनमोल बॉर्बन, डार्को (प्रीमियम डार्क चॉकलेट क्रीम बिस्किट्स) आदि उत्पाद लांच किए गए। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित चौधरी, हेड सेल्स राम सिन्हा, जोनल हेड सुब्रतो डे, आरएसएम विनय दुबे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...