पिथौरागढ़, दिसम्बर 14 -- पिथौरागढ़। नगर के विण निवासी ध्रुव सिंह महर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। तीसरी पीढी में ध्रुव सेना में अधिकारी बने हैं। ध्रुव के दादा वारंट ऑफिसर नंदन सिंह महर भारतीय वायुसेना में सेवा कर चुके हैं, पिता कर्नल महिपाल सिंह महर 2/5 गोरखा राइफल्स के एक विशिष्ट अधिकारी हैं। ध्रुव का भाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रतीक सिंह महर भारतीय वायुसेना व चाचा कैप्टन केपीएस महर भारतीय नौसेना में तैनात हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अपने पिता की यूनिट 2/5 गोरखा राइफल में कमीशन हासिल किया है। लेफ्टिनेंट बनने पर पूर्व सैनिक संगठन ने ध्रुव को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...