गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता एम्स के चर्म रोग विभाग में विटिलिगो दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता और डॉ. शिवांगी राणा के मार्गदर्शन में मरीजों को विटिलिगो के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. कविता ने बताया कि विटिलिगो एक ऑटोइम्यून त्वचा रोग है। इसमें त्वचा पर सफेद धब्बे बन जाते हैं। त्वचा की रंग बनाने वाली कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। इस रोग का इलाज टोपिकल क्रीम्स, कॉर्टिकोस्टेराइड्स और सिस्टमेटिक थेरेपी से किया जाता है। फोटोथेरेपी, एक्सीमर लेजर और सर्जरी भी इलाज के विकल्प हैं। डॉ. फरखंदा ने विटिलिगो से जुड़े भ्रम दूर किए। डॉ. रवि ने बताया कि अब एआई की मदद से विटिलिगो का इलाज आसान हुआ है। त्वचा की फोटो लेकर एआई मॉडल से स्कैन कर प्रगति को ट्रैक किया जा सकता है। डॉ. शिवांगी राणा ...