हापुड़, जुलाई 11 -- जनपद में विटामिन ए सम्पूरण टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। अभियान के तहत 9 माह से लेकर 59 महीने तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी। विटामिन ए सम्पूरण टीकाकरण अभियान का एसीएमओ डॉ वेदप्रकाश द्वारा बच्चों को खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को विटामिन ए की खुराक के फायदे बताए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 9 माह से लेकर 59 महीने तक के बच्चों को खुराक पिलाई जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...