अलीगढ़, मई 18 -- फोटो 00 अलीगढ़ । थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के छात्रों ने जिला क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। यह टूर्नामेंट श्री राजिंदर सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ में आयोजित किया गया था। जिसमें कुल 13 टीमों ने भाग लिया। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट था। थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले दिन से ही अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने राजिंदर सिंह सीनियर सेकेंडरी क्रिकेट एकेडमी की टीम को हराया। थ्री डॉट्स ने यह मैच 62 रनों से जीता। थ्री डॉट्स के वेदांश ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...