पूर्णिया, जून 18 -- --- पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा देश भर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 स्वर्णिम वर्ष मना रही है। इसके तहत भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता पूर्णिया शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर पौधा रोपण कर पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के स्वर्णिम कार्यकाल लोगों के सामने रख रही है। गुप्ता ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक जनकल्याणकारी योजना पहुंचाने की कार्य भी कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत समेत अन्य योजनाओं का लाभ मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...