मेरठ, मई 10 -- मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल में मदर्स डे का आयोजन चौ. चरण सिंह विवि के अटल सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा, सेंटर हेड दिव्या गोयल व स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा रहीं। बच्चों ने अपने गीतों से माताओं के लिए प्रेम व्यक्त किया गया। माताओं ने फैशन शो में खूब धमाल मचाया। कार्यक्रम का थीम द रेट्रो रेडिएंस था। बच्चों ने मां-बच्चे के रिश्तों को लेकर भावुक प्रस्तुति दी। माताओं ने मॉम्स गो रेट्रो शीर्षक से रंगारंग प्रस्तुति दी। नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों का परिचय दिया गया। स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लाम्बा का संबोधन हुआ। आयुषी शर्मा, इल्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ का आभार जताया। फोटो नोबल माताओं को सम्मानित किया मेरठ। गढ़ रोड स्थ...