बोकारो, अगस्त 17 -- चास पुलिस ने शनिवार को कुलदीप टाकिज गली निवासी विभुति गुप्ता के लिखित शिकायत पर मारपीट व छिनतई का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में सूचक के भाई रामचंद्र गुपता, शुभम गुप्ता व अन्य दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। सूचक का कहा है कि वो घर से चेकपोस्ट जा रहे थे। इसी क्रम में घात लगाए आरोपियों ने गाली देते हुए हमला कर दिया। आरोपियों से जान बचाने का प्रयास किया, पर एक आरोपी ने सिर पर डंडा से वार कर दिया, जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गए। इसके बावजूद भी आरोपी उसके ऊपर लाठी बरसाते रहे। हल्ला सुनकर पत्नी व बच्चे बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट किया। साथ ही जेब में रखा 24 सौ रुपए और पत्नी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। चास पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...