आगरा, अगस्त 13 -- हींग की मंडी में जूते का मेटेरियल बेचने वाले व्यापारी ने विज्ञापन कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छोटा गालिबपुरा नाई की मंडी निवासी सलमान नसीम खलीली ने बताया वे खलीली ट्रेडर्स कॉरपोरेशन के मालिक हैं। जनवरी 2024 में नोएडा के अनुज गुप्ता ने उनसे संपर्क किया था। उसने खुद को सिटी प्राइम ब्रॉडकास्टिंग कंपनी का मालिक बताया था। डिस्प्ले स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के बदले में 7,500 रुपये मासिक किराया देने का अनुबंध करने को कहा। पीड़ित ने 32 इंच का डिस्प्ले बोर्ड खरीदा और उसे 40 हजार रुपये का भुगतान बतौर सिक्योरिटी किया। इसके बाद वायदे के मुताबिक विज्ञापन कंपनी से विज्ञापन चलाने का भुगतान समय पर नहीं किया। कई बार किराया न मिलने और लगातार टालमटोल करने के बाद पीड़ित ने कंपनी के अन्य ...