अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- खैर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव चमन नगरिया स्थित हेम विद्या निकेतन स्कूल परिसर में इनोविजन नामक बहुविषयक प्रदर्शनी का सफल एवं भव्य आयोजन बुधवार को सुबह 11बजे से किया गया। इस प्रदर्शनी का विषय था। जहां विज्ञान सोचता है, कला महसूस करती है और मानविकी चिंतन करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शिशिर कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि पालिका चेयरमैन संजय शर्मा रहे। इस दौरान कार्यक्रम की गरिमा को डायरेक्टर आईटीएम सुमित अग्रवाल ने भी बढ़ाया। अतिथियों का सम्मान विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, सचिव विवेक शर्मा (पट्टीदार) प्रबंधक, कृष्ण कुमार शर्मा (पट्टीदार), प्रधानाचार्य सचिन कुमार व एडमिन डा. शशि शर्मा पवन गुंजल स्कूल मैनेजर द्वारा स्मृति-चिह्न प्रदान कर किया गया। अनुशासन में मुज्जफर हुसैन, पंकज शर्मा, अमित राज, विपिन क...