कोटद्वार, जुलाई 26 -- नगर निगम के अंतर्गत जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में विज्ञान सप्ताह आरंभ हो गया है। विद्यालय मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय में दो अगस्त तक प्रसिद्ध रसायनशास्त्री आचार्य डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के प्रथम दिवस पर शनिवार को सर्वप्रथम आचार्य राहुल भाटिया द्वारा आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवनी के संदर्भ में छात्र छात्राओं को उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात पौधरोपण के अंतर्गत छात्रों ने पुदीना, ब्राह्मी, करी पत्ता, गुड़हल, हल्दी, केला, गिलोय, अश्वगंधा, दालचीनी और पत्थरचट्टा आदि के पौधे को गमले में रोपित किया। इस अवसर पर समस्त आचार्य बंधु एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित...