पौड़ी, सितम्बर 9 -- कोट ब्लाक की ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी राइंका खोलाचौरी में हुई। संगोष्ठी में राइंका देवप्रयाग की खुशी ने पहला, राइंका खोलाचौरी की प्रिया शाह ने दूसरा व राइंका देवप्रयाग की अंजली रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में विज्ञान संगोष्ठी के साकारात्मक प्रभाव की चर्चा की। उन्होने आयोजन को छात्र छात्राओं हेतु भविष्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य ने विज्ञान सेमिनार में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के व्याख्यान विचार को भविष्य के बाल वैज्ञानिकों की ओर अग्रसर होने का बढ़ता प्रभाव बताया। इस मौके पर विज्ञान संगोष्ठी के ब्लाक कॉर्डिनेटर रश्मि सेमवाल, निर्णायक लक्ष्मी...