अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज पर कक्षा आठ से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा वर्ष 2025 की चार चरणों मे आयोजित होने वाली विज्ञान संगोष्ठी की तिथियां घोषित कर दी हैं। संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक सहित जनपद, मंडल, राज्य (तीन स्तरों) पर अलग-अलग तिथियों में किया जाता है। जनपद स्तर की विज्ञान संगोष्ठी छह अगस्त को रतन प्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज में होगी। मंडल स्तर की संगोष्ठी 18 से 22 अगस्त तक होगी। राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन 12 सितंबर को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन 30 अक...