मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। माध्यमिक व इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक संचालित हो रही है। माध्यमिक की परीक्षा 775 स्कूलों में व इंटरमीडिएट की परीक्षा 478 स्कूलों में आयोजित की जा रही है। माध्यमिक में प्रथम पाली में विज्ञान व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले मनोज, सुदिष्ठ व राजीव ने बताया कि विज्ञान के कुछ प्रश्न कठिन थे। जिनका जवाब देने में थोड़ी परेशानी हुई।इधर, इंटरमीडिएट के प्रथम पाली में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। परीक्षार्थी अजीत, अनमोल व आकाश ने बताया कि गणित के कुछ प...