सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा के विद्यार्थियों ने विज्ञान, सांस्कृतिक एवं लोक-कलात्मक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आयोजित विज्ञान विधा प्रतियोगिता में अंकित कुमार सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम ने "स्मार्ट पार्किंग स्टेशन" मॉडल के माध्यम से नवीन तकनीक, वायरलेस ईवी चार्जिंग, सौर ऊर्जा और स्वचालित पार्किंग प्रणाली का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टीम के सदस्य में हर्ष राज (लीडर), अंकित कुमार सिंह, आर्या कुमारी, सिंतु कुमार, पूर्णा श्री थे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी आयुष झा एवं उनकी टीम की प्रस्तुति को निर्णायकों और दर्शकों से विशेष प्रशंसा प्राप्त हुई। प्रमुख सांस्कृतिक टीमें एवं सदस्य में मिथिला नृत्य - अमृता एवं टीम में द...