कोटद्वार, मार्च 3 -- हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में आयोजित विज्ञान मॉडल कार्यशाला में बच्चों ने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत कर वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया। आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भीतर विज्ञान को समझने की ललक पैदा करनी चाहिए। वैज्ञानिक सोच से ही कई गंभीर पहलुओं को आसान किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से मॉडल से संबंधित सवाल पूछ कर उनकी बौद्धिक समक्ष की परख की। शिक्षक मनोज जोशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के आविष्कारों को दिखाया और उनके बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। मीडिया प्रभारी अंचल कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर वेंकटरमन का खगोल विज्ञान में प्रसिद्ध योगदान रहा। उनके बेहतर कार्यों को लिए उन्हें व...