देहरादून, नवम्बर 14 -- रीजनल विज्ञान केन्द्र द्वारा झाझारा स्थित विज्ञान धाम में 6 वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा मैती परिवार संस्था ने डॉ. केके शर्मा की अध्यक्षता मे निःशुल्क आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ शिविर लगाया गया साथ ही गंगा को निर्मल रखने सम्बधी जागरूकता के लिए अभियान चलाया। लोगों को प्राचीन समय के उपयोगी पात्र जैसे तांबा, पीतल, मिट्टी आदि के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। शिविर का उदघाटन यूकॉस्ट महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने किया। मेले में डॉ. दीपा मोठघरे ने बीपी, सुगर, थाइराइड, हड्डी रोग, स्त्री पुरुष बांझपन निदान को लेकर उपयोगी जानकारी दी। सरवाईकल, कमर दर्द, घुटना दर्द आदि का एक्यूप्रेशर से इलाज भी किया। मौके पर देव पाल, महेश नौटियाल, संस्था अध्यक्ष आरडी चमोली, टीवी सिंह, कुंवर राज अस्थान...