मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- रतनपुरी के कैलाश नगर के समीप सहज पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से संबधित आकर्षक मॉडल बनाएं। बच्चों द्वारा बनाएं गए मॉडलों को मुख्य अतिथियों ने सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य संजीव जैन, थाना प्रभारी राकेश कुमार, स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार राणा, माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी ने स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को देखा। प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडलों के बारे में बच्चों से जानकारी ली। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मुख्य अतिथियों ने बच्चों से प्रश्न भी किए,जिनका बच्चों ने सही जबाब दिया। प्रदर्शनी के दौरान सहज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुध...