हाजीपुर, जनवरी 25 -- हाजीपुर। आर्यन स्कूल ऑफ साइंस के विद्यार्थियों ने दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। पहले दिन उ‌द्घाटन पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. केसी सिन्हा, राष्ट्रीय डॉलफिन अनुसंधान पटना के निर्देशक डॉ. गोपाल शर्मा, एसएनएस कॉलेज के जन्तु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार, निर्देशक डॉ. राजीव रंजन, डॉ. किरण सिंह एवं प्राचार्या को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया। प्रमुख अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन किया गया। द्वितीय दिवस का शुभारंभ बिहार सरकार की मंत्री रमा निषाद, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, पूर्व उपसभापति अजय कुमार सिंह एवं आदर्श मध्य विद्यालय दिग्घी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 356 म...