गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में इंडिया स्पेस वीक 2025 की शुरूआत हुई। इस वर्ष इंडिया स्पेस वीक का मुख्य थीम अंतरिक्ष शिक्षा और नवाचार है I कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने कहा कि विज्ञान दुनिया को बदल रहा है बल्कि हमारे देश के भविष्य को भी नई दिशा दे रहा है। अंतरिक्ष शिक्षा का उद्देश्य केवल खगोलशास्त्र पढ़ाना नहीं है बल्कि युवाओं में वैज्ञानिक सोच, समस्या समाधान की क्षमता और अनुसंधान की जिज्ञासा पैदा करना है। हमारे स्कूल और विश्वविद्यालय, इसरो और अन्य संस्थाओं के सहयोग से विद्यार्थियों को उपग्रह डिज़ाइन, रॉकेट प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मिशनों की जानकारी दे रहे हैं। नवाचार वह चाबी है जो नए द्वार खोलती है। ड्रोन तकनीक, उपग्रह आधारित संचार, मौसम पूर्वानुमान, जीपीएस और ...