घाटशिला, मार्च 1 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा के जगन्नाथपुर में स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने डॉ. सीवी रमण के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यार्थियों के मस्तिष्क का विकास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। कार्यक्रम संयोजक जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश कुमार, सुजाता महंत और आर के झा ने कहा कि विज्ञान के दैनिक जीवन के अनुप्रयोगों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है एवं वैज्ञानिक क्षमता विकसित होती है। इस अवसर पर अनेकों वैज्ञानिक प्रयोग की प्रदर्शनी, क्विज, भाषण तथा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा नौवीं के छात्र आ...