मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता कक्षा छह और आठ के बच्चों को विज्ञान-गणित को प्रोजेक्ट से पढ़ाने में मुजफ्फरपुर सूबे में पहले स्थान पर रहा है। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से नवंबर की रिपोर्ट जारी की गई है। लगातार दूसरी बार सूबे में जिला अव्वल आया है। इससे पहले अक्टूबर में भी मुजफ्फरपुर को पहला स्थान मिला था। जिले के 97 फीसदी विद्यालय में प्रोजेक्ट से बच्चों को पढ़ाया गया है। प्रोजेक्ट से बच्चों को पढ़ाने में 1391 से 1346 स्कूलों की सहभागिता रही। खास यह कि इसमें 92 फीसदी स्कूल ऐसे रहे हैं जिन्होंने बच्चों को प्रोजेक्ट से पढ़ाने का साक्ष्य भी अपलोड किया है। इतनी बड़ी संख्या पहली बार रही है। 1276 स्कूलों ने बिहार शिक्षा परियोजना के पोर्टल पर अपना साक्ष्य अपलोड किया है। सूबे में दूसरे नंबर पर कैमूर जिला रहा है जहां के 91 ...