प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज। महाकुम्भ में जहां एक तरफ भारत की सांस्कृतिक विविधिता की झलक दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ विज्ञान की ओर बढ़ते कदम और मेक इन इंडिया की छवि भी दर्शाई गई है। पहली बार संगम की रेती पर आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने वाले 'तेजस' लड़ाकू विमान का मॉडल स्थापित किया गया है। यह मॉडल देश की रक्षा क्षमता को प्रदर्शित करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी बढ़ा रहा है। मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच स्थित रामनंदाचार्य शिविर में पहली बार ऐसा मॉडल स्थापित किया गया है, जो देश की रक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। शिविर में तकरीबन 90 फीट लंबा तेजस लड़ाकू विमान का मॉडल तैयार किया गया है। सबसे ऊपर तिरंगा लगाया गया है। इसे कपड़े, बांस और बल्ली से तैयार किया गया है। यह मॉडल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल बन गया ...