बेगुसराय, फरवरी 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विज्ञान का उपयोग हमारे लिए वरदान है। इसका सकारात्मक प्रयोग आवश्यक है। ये बातें गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. अंजलि ने कहीं। डॉ. नीरज कुमार ने डॉ. सीवी रमण को याद करते हुए कहा कि आज नवाचार के रूप में एआइ हमारे सामने है। हमारे पास ज्ञान की कमी नहीं है। जरूरत है विज्ञान की समझ विकसित करने की। प्रो. परवेज़ यूसुफ ने कहा कि विज्ञान के साथ साहित्य और कला हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रो. विपिन कुमार ने कहा कि विज्ञान को जीने की जरूरत है। शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान के बाद विकास संभव है। डॉ. अनीथा एस, प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, प्रो. सुधाकर पाण्डेय, प्रो. अमर कुमार, डॉ. कामायनी कुमारी, डॉ.अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार, डॉ. र...