प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- रोटरी इलाहाबाद की ओर से सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में एआई पर केंद्रित संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता रवि प्रकाश ने कहा कि एआई एक ऐसी तकनीक है, जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने, समझने और कार्य करने की दक्षता प्रदान करती है। एआई सचमुच विज्ञान और तकनीक का कमाल है। उन्होंने एआई के उपयोग, लाभ और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। संचालन रोटेरियन सुनील पुरवार, आभार ज्ञापन दिवाकर शर्मा, संयोजन प्रो. योगेश्वर तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...