जहानाबाद, जून 1 -- अरवल, निज संवाददाता। पायस मिशन स्कूल प्रांगण में सीबीएसई के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रशिक्षक ने कहा कि दुनियां तेजी से विकसित हो रही है, जहां तकनीकी प्रगति और वैज्ञानिक नवाचार भविष्य को आकार दे रहे हैं। हमारे छात्रों को इस सतत बदलते वैश्विक परिदृश्य के लिए तैयार करने हेतु, हमें विद्यालय स्तर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी इस शिक्षा को महत्व देती है जो एक प्रगतिशील और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में सहायक है। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्या प्रीतम सिंह उपस्थित हुए। इसके अलावे पायस मिशन स्कूल के सभी शिक्षक एवं बैदराबाद उच्च विद्यालय की शिक्षिका रितु...