सुल्तानपुर, अक्टूबर 3 -- सूरापुर/करौंदीकला, संवाददाता। विजेथुआ महावीरन धाम में 10 अक्टूबर से आयोजित हो रहे विजेथुआ महोत्सव का प्रचार प्रसार आज विजेथुआ धाम में हनुमान जी का दर्शन पूजन कर रथ यात्रा को समाजसेवी, कार्यक्रम आयोजक विवेक तिवारी व स्थानीय विधायक राजेश गौतम ने रवाना किया। 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक विजेथुआ महोत्सव का आयोजन सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। विजयदशमी के पावन पर्व पर भक्तों के साथ आयोजक श्री तिवारी व विधायक राजेश गौतम ने विजेथुआ धाम से सूरापुर कस्बे के प्राचीन पंचमुखेश्वर महादेव द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर तक रथ यात्रा निकालकर भक्त गणोँ को आमंत्रित किया। इस अवसर पर विधायक राजबाबू उपाध्याय, कादीपुर चेयरमैन आनंद जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र समेत सैकड़ों पँचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...