सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- कादीपुर संवाददाता। बिजेथुआ महावीरन धाम दर्शन करने गए एक युवक को कुछ लोगों पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सीएचसी कादीपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव के अंकित तिवारी शनिवार की शाम बिजेथुआ महावीरन धाम में दर्शन करने गए थे।आरोप है कि पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें देखते ही गाली गलौज देना शुरू कर दिया। आरोप है कि अंकित ने जब मना किया तो हॉकी,लाठी,डंडे एवं लात घूंसों से जमकर मारापीटा। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि चोटिल युवक के पिता इंद्रमणि तिवारी द्वारा रविवार ...