जौनपुर, नवम्बर 10 -- नौपेड़वा। बक्शा ब्लाक के लेदुका गांव में स्थित देवाधिदेव महादेव मां काली मंदिर परिसर से रविवार की सुबह विश्व कल्याण की कामना से आध्यात्मिक धर्म पद यात्रा विजेथुआ महावीर धाम के लिए प्रस्थान की। मंत्रोच्चार के बीच आयोजक जयशंकर दूबे और उनकी पत्नी सौ से अधिक भक्तों के साथ विजेथुआ धाम के लिए रवाना हुई। इस मौके पर क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। सड़क मार्ग से निकली पदयात्रा का बटाऊबीर, घनश्यामपुर, रामनगर, खुटहन आदि स्थानों पर भक्तजनों ने स्वागत किया। आयोजक जयशंकर दूबे ने कहा कि विजेथुआ धाम पर बजरंगबली को सवा कुंतल शुद्ध देशी घी का लड्डू, सिन्दूर लेपन, वस्त्र, तुलसीमाला प्रसाद के रूप में चढ़ाने के साथ धाम पर भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर संदीप दूबे, महेश दूबे, कपिलमुनि दूबे, महात्मा शुक्ल, विशाल पाण्डेय, मनी...