काशीपुर, अप्रैल 27 -- काशीपुर। दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। रविवार को प्रतापपुर स्थित एक निजी स्कूल में हुए दो दिवसीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के करीब 80 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन महासचिव राजीव चौधरी ने बताया कि दूरदराज से आए सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी वेटलिफ्टिंग के बारें में विस्तार से जानकारी देकर खेल की बारीकियां सिखाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...